नवंबर के सूखे ने की 49 साल की बराबरी, इससे पहले 1975 में दर्ज हुई थी 0.2 मिमी बारिश
-लाहुल-स्पीति और चंबा में हुई है हल्की बारिश, दस जिलों में नहीं गिरी एक भी बूंद
हिमाचल में नवंबर महीने के सूखे ने 49 साल पहले की बराबरी कर ली है। प्रदेश में अभी तक नवंबर महीने में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि इससे पहले इतनी ही बारिश 1975 में नवंबर महीने के दौरान दर्ज की गई थी। प्रदेश में नवंबर महीने के दौरान सामान्य बारिश का रिकार्ड 19.7 मिलीमीटर है और इस समय इसमें 99 मिलीमीटर की कमी बनी हुई है। इस साल अभी तक दो जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई है। जबकि अन्य दस जिले पूरी तरह सूखे बने हुए हैं। जिन जिलों में हल्की बारिश हुई है उनमें लाहुल-स्पीति और चंबा शामिल हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में बीते 49 सालों में 2016 का नवंबर महीना सबसे सूखा रहा था। उस समय बारिश की एक भी बूंद नहीं गिरी। 1975 से 2024 के बीच पांचवीं बार ऐसा मौका आया है जब नवंबर महीने में जबरदस्त सूखे का सामना करना पड़ा है।
इसमें नवंबर 1975 में 0.2 मिलीमीटर, 2005 में 0.3 मिमी, 2011 में 0.3 मिमी, 2016 में शून्य मिमी और नवंबर 2024 में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश न होने की वजह से प्रदेश में तापमान तेजी से नीचे गिरा है। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अत्यधिक ठंड पड़ रही है। जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे तक मंडी और बिलासपुर में सुबह और देर रात को कोहरे का असर देखने को मिलेगा। हालांकि यह असर शुक्रवार को ही रहेगा। शनिवार से कोहरा खत्म होने की संभावना है। शनिवार से कोहरे में कमी आएगी और 200 से 500 मीटर तक विजिविल्टी आ जाएगी।