पंजाब के पटियाला में श्मशानघाट में युवक की गोली मारकर हत्या, कर दी गई ताया के फूल चुगने गया था, घात लगाए बैठे थे आरोपी
पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है यहां लोगों को कोई भी कानून का डर नहीं है हर रोज हो रहे हैं मर्डर कत्ल किए नवनीत सिंह को पटियाला निवासी हरदीप सिंह टिवाणा की ओर से गोद लिया गया था। आरोप हैं कि नवनीत सिंह ने स्वर्गीय हरदीप सिंह टिवाणा की वसीयत में गलत तरीके से एक होटल को अपने नाम कर लिया था। यह होटल हिमाचल प्रदेश में कसौली के नजदीक धर्मपुर में हैं। इसे लेकर नवनीत सिंह के रिश्तेदार उससे रंजिश पाले बैठे थे।
पटियाला के थाना कोतवाली के अधीन पड़ते घलौड़ी गेट के नजदीक स्थित श्मशानघाट में ताया के फूल चुगने पहुंचे युवक की गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 29 साल के नवनीत सिंह निवासी सन्नौरी अड्डा के तौर पर हुई है।