पंजाब में सब इंस्पेक्टर की हत्या सरपंच समेत 70 लोगों के खिलाफ केस, 18 गिरफ्तार, मजीठिया ने सरकार पर लगाए आरोप
पंजाब के खडूर साहिब में पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर की हत्या की घटना ने सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। विपक्षी दल के नेता आप सरकार पर हमलावर हैं।
मृतक एसआई चरनजीत सिंह। –
पंजाब के खडूर साहिब के गांव कोट मोहम्मद खां में दो गुटों के आपसी विवाद के दौरान गोली मारकर सब-इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की हत्या करने के मामले में थाना गोइंदवाल साहिब में कुल 70 आरोपियों को नामजद किया गया है। इनमें आप के सरपंच कुलदीप सिंह के अलावा उसके दो भाई राजदीप सिंह, अमनदीप सिंह व दूसरे गुट के अर्शप्रीत सिंह कालू शामिल हैं। पुलिस ने दबिश देकर 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तीन हथियार बरामद किए गए हैं।