पंडोह बगलामुखी रोप-वे का उद्घाटन आज, सीएम करेंगे शुभारंभ, डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद
सरकारी क्षेत्र के पहले रज्जु मार्ग का सीएम करेंगे शुभारंभ, डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद
आखिर मंगलवार को मंडी का बगलामुखी मंदिर रोप-वे से जुड़ जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकारी क्षेत्र में बने इस पहले रोप-वे का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री भी मौजूद रहेंगे। नाबार्ड की सहायता से यह पहला रोप-वे बनाया गया है, जिसकी लागत 53.89 करोड़ रुपए आई है। छह फरवरी 2022 को इसका शिलान्यास किया गया था, जिसका निर्माण कार्य 31 अक्तूबर 2024 को पूरा किया गया है। यह 800 मीटर लंबा है और एक घंटे में 600 लोग इसमें इधर-उधर सफर कर सकेंगे। इसकी स्पीड छह मीटर प्रति सेकंड की होगी। हिमाचल प्रदेश रोप-वे कारपोरेशन ने इसका निर्माण कार्य आस्ट्रिया की कंपनी से करवाया है।
पंडोह से ऊपर बग्लामुखी मंदिर और उसके साथ लगते गांव को जाने के लिए स्थानीय लोगों को इससे सुविधा मिलेगी। बग्लामुखी रोप-वे के आसपास के गांव के स्थानीय लोगों को किराया कम रखा गया है। यहां स्थानीय लोग केवल 30 रूपए देकर इसका सफर कर सकेंगे। क्योंकि इस रोप-वे के निर्माण का एक मकसद यह भी था कि स्थानीय लोगों को सुविधा मिले। ऐसे में उनके लिए किराया कम रखा गया है।
रोप-वे का किराया तय
रोप-वे के लिए किराया निर्धारित कर दिया गया है। लोगों को आम तौर पर यहां जाने के लिए 250 रुपए किराया लगेगा। यह किराया दोनों तरफ का होगा। इसके साथ यदि एक तरफ ही उनको जाना है तो उसके 175 रूपए निर्धारित किए गए हैं। वहीं 10 साल की उम्र तक के बच्चों का इसमें 50 फीसदी किराया होगा। इसके अलावा पांच साल तक की उम्र के बच्चों को फ्री सुविधा रहेगी और उसने किराया नहीं लिया जाएगा।