पाकिस्तान मे जाफर एक्सप्रेस हाईजैक हमने 214 सैन्य बंधकों को मार डाला, बलूच विद्रोहियों का बड़ा दावा
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने वाले बलूच विद्रोहियों ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने सभी 214 सैन्य बंधकों को मार डाला है। उनका कहना है कि पाकिस्तान सरकार बलूच राजनीतिक कैदियों को रिहा करने के लिए सौदे के लिए उनकी 48 घंटे की समय सीमा समाप्त हो गई थी। BLA ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार की जिद ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया है। बीएलए ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी पारंपरिक जिद और सैन्य अहंकार का प्रदर्शन करते हुए न केवल गंभीर वार्ता से परहेज किया बल्कि जमीनी हमीकत से भी आंखें मूंद लीं। पाकिस्तान की इसी जिद के चलते सभी 214 बंधकों को मार दिया गया।
बता दें कि हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस में 400 से अधिक यात्री सवार थे, इसमें से अधिकतर सुरक्षाकर्मी थे। बंधकों को झुड़ाने के लिए अभियान चलाने वाली पाकिस्तानी सेना ने कहा कि 30 घंटे के अभियान के बाद बुधवार को घेराबंदी समाप्त हो गई, जिसमें सभी 33 विद्रोही मारे गए। सेना ने दावा किया था कि हमले में 23 सैनिक, तीन रेलवे कर्मी और पांच यात्री मारे गए। हालांकि बलूच विद्रोहियों ने सेना के इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि भीषण लड़ाई जारी है और सुरक्षाबलों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।