
सेवा में ,
राज्य प्रधान /महासचिव/सर्कल सचिव कुरुक्षेत्र
आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन
हेड ऑफिस हिसार
विषय :- उपमंडल अधिकारी शहरी द्वारा अपनी मनमानी व दूसरे संगठन को त्वजो देने बारे।
आदरणीय राज्य प्रधान/ महासचिव /सर्कल सचिव कुरुक्षेत्र जी आपके संज्ञान में हम लाना चाहते हैं कि शहरी उपमंडल अधिकारी पिहोवा ने कल जो कर्मचारी अपने संगठन के हड़ताल पर गए थे कई कर्मचारियों के रंजिश में तबादला व शिकायत केंद्र मर्ज कर दिए हैं उनका रवैया अच्छे नहीं है आज शहरी सब यूनिट प्रधान जब मीटिंग में मिलने के लिए गए तो उप मंडल अधिकारी को सभी बातों से अवगत करवा दिया था। अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि बिना बातचीत किसी का तबादला नहीं होगा ।सभी बातें उपमंडल अधिकारी को बता दी कि आप एक संगठन को त्वजो दे रहे हैं जबकि यह अच्छा नहीं है क्योंकि दूसरा संगठन के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने पहले ही हमारे कर्मचारियों को सूचना दे दी थी कि आप स्ट्राइक पर न जाए आपका प्रोविजनल पीरियड है यदि आप स्ट्राइक पर गए तो आपका तबादला हो सकता है वही बात आज उप मंडल अधिकारी ने रंजिश निकालकर तबादला संगठन के कर्मचारियों का कर दिया है पहले भी उपमंडल अधिकारी को नोटिस दिया था लेकिन कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन ने बातचीत के द्वारा मामला सुलझाया था यह अधिकारी दूसरे संगठन को त्वजो देकर अपने संगठन को कमजोर करना चाहता है । पहले भी संगठन बाजी कई बार की है । इसलिए इस अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने की कृपा करें ।धन्यवाद
यूनिट सचिव पिहोवा
गुरचरण संधू
