फंसता जा रहा राजोल से ठानपुरी फोरलेन प्रोजेक्ट, एयरपोर्ट को लेकर आगे नहीं बढ़ पा रहा है काम
प्रोजेक्ट डायरेक्टर बोले, जल्द पूरा होगा काम
फोरलेन निर्माण की रफ्तार बरकरार रही तो, दिसंबर 2025 तक ठानपुरी से लेकर परौर तक वाहन चालक मखमली सडक़ का नजारा ले सकेंगे। अलबत्ता शाहपुर बाजार और हवाई अड्डे की वजह से यहां थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है। फोरलेन निर्माण के अधिकारियों का दावा दुरुस्त रहा तो अगले साल पठानकोट से परौर तक फोरलेन पर पूरी गति से वाहन दौडऩे लग पड़ेंगे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला बताते हैं कि ठानपुरी से परौर फोरलेन का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा । राजोल से ठानपुरी तक अभी डीपीआर फाइनल नहीं हुई है।
दरअसल हवाई अड्डा विस्तार की वजह से इसमें दिक्कत आई है। राजोल से ठानपुरी ग्रीन फील्ड डीपीआर रिपोर्ट आने पर ही यहां फोरलेन के कार्य को गति दी जा सकेगी । अभी डीपीआर आने में दो माह का वक्त लग सकता है, जहां तक राजोल से पठानकोट की बात है, तो मोह से सउंडी तक 28 किलोमीटर इस फोरलेन मार्ग में 98 फीसदी कार्य कंप्लीट हो चुका है, जिसमें दो टनल भी चालू हो चुकी हैं। -एचडीएम
जमीनी विवाद को लेकर काम में देरी
पठानकोट चक्की से राजोल तक तीन पार्ट में कार्य किया जा रहा है। सउंडी से राजोल तक 42 फीसदी काम ही हो पाया है। इसकी डेडलाइन 26 सितंबर, 2025 तक है। मोह से राजोल तक डाबर कंपनी काम कर रही है, जबकि चक्की पुल से मोह तक आईआरबी कंपनी काम ने मोर्चा संभाला है। इस कार्य की गति धीमी है, दरअसल कुछ स्थानों पर जमीन को लेकर विवाद होने की वजह से यह नौबत आई है।
शाहपुर बाजार से ही निकलेगा फोरलेन
आईआरबी कंपनी के पास मशीनरी कम होने से काम की गति धीमी है , लेकिन मोह से राजोल तक कार्य को सिरे चढ़ाया जा रहा है