फंसे मणिमहेश यात्रियों को फ्री पहुंचाएंगी बसें, अब तक 5500 निकाले
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल बोले, मणिमहेश यात्रा के भक्तों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन प्रयासरत
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि हाल ही में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान जिला चंबा में हुई भारी वर्षा के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से नि:शुल्क बस सेवा आरंभ की गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए 29 अगस्त से हिमाचल पथ परिवहन निगम के माध्यम से निरंतर नि:शुल्क बस सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त से लेकर एक सितंबर तक कुल 126 बसों द्वारा लगभग 5500 यात्रियों को हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा नि:शुल्क बस सेवा प्रदान की गई है। उपायुक्त ने बताया कि यात्रा मार्ग के शेष श्रद्धालुओं के लिए भी हिमाचल पथ परिवहन की नि:शुल्क परिवहन सुविधा निरंतर जारी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक सितंबर को कलसुई व चंबा से पठानकोट व कांगड़ा के लिए तीन बसों द्वारा कुल 126 यात्रियों को घर भेजा गया।
31 अगस्त को 1860 यात्री किए रवाना
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को चंबा व कलसुई से पठानकोट व कांगड़ा के लिए कुल 36 बसों को भेजा गया, जिसमें कुल 1507 यात्रियों को रवाना किया गया। 30 अगस्त को भी चंबा व कलसुईं से पठानकोट व कांगड़ा के लिए कुल 46 बसों को भेजा गया। इसमें कुल 1950 यात्रियों को रवाना किया गया। 31 अगस्त को कलसुई व चंबा से पठानकोट व कांगड़ा के लिए 41 बसों को भेजा गया, जिसमें 1860 यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा का लाभ प्रदान किया गया।