फिन्ना सिंह परियोजना के लिए 284 करोड़, केंद्र सरकार ने मंजूर किया बजट
केंद्र सरकार ने मंजूर किया बजट, जल शक्ति विभाग ने मांगी 47 करोड़ रुपए की पहली किसत
नूरपुर विधानसभा के तहत सु्रयाली क्षेत्र में बन रही लगभग 643.68 करोड़ की फिन्ना सिंह मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 284 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है, जिससे अब वर्षो से निर्माणाधीन यह महत्त्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना के पूरा होने की उम्मीद बंधी है। इस सिंचाई परियोजना का शिलान्यास वर्ष 2011 में किया गया था परंतु इस परियोजना को समय पर पर्याप्त बजट उपलब्ध न हो पाने की वजह से यह से यह आज तक पूरा नहीं हो पाया। इस परियोजना पर अभी तक केंद्र से कोई बजट उपलब्ध नहीं हो पाया था, जबकि अब अगस्त 2024 में केंद्र सरकार से इस महत्त्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना के लिए बजट मंजूर होने से इसका निर्माण कार्य पूरा होने की उन्मीद प्रबल हुई है।
204.51 करोड़ की लागत से बनने वाली फिन्ना सिंह मध्यम सिंचाई का शिलान्यास वर्ष 2011 में हुआ था, परंतु समय पर पर्याप्त बजट के अभाव में अभी तक पूरी नहीं हो सकी है, जिस कारण इसकी रिवाइज निर्माण कॉस्ट बढ़ कर 643.68 करोड़ हो चुकी है। इसे केंद्र द्वारा एआईबीपी (त्वरित सिंचाई लाभन्वित कार्यक्रम) के तहत मंजूर किया है, जिसमें 90 प्रतिशत केंद्र व दस प्रतिशत राज्य सरकार ने खर्च करना है। सरकार अभी तक इस परियोजना पर लगभग 288 करोड़ खर्च कर चुकी है। जल शक्ति विभाग की ओर से केंद्र को करीब 47 करोड़ के बजट की पहली किस्त जारी करने की मांग की है, ताकि मार्च 2025 तक के निर्माण कार्य पूरे किए जा सके।
4025 हेक्टेयर जमीन होगी तर
इस सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होने नूरपुर हलके के सुलयाली क्षेत्र की 4025 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई सुविधा मिलेगी