10.2 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » बढ़ती बेरोजगारी के कारण डंकी रूट से अमरीका जाने की कोशिश कर रहे युवा
Latest News

बढ़ती बेरोजगारी के कारण डंकी रूट से अमरीका जाने की कोशिश कर रहे युवा

बढ़ती बेरोजगारी के कारण डंकी रूट से अमरीका जाने की कोशिश कर रहे युवा

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि कुछ समय पहले पंजाब, गुजरात और कुछ अन्य प्रदेशों के लोग अमरीका जैसे अन्य देशों में गए, बसे और करोड़पति बन गए। अब परिस्थिति बदल गई है। परंतु पजाब जैसे कुछ प्रदेशों से नौकरी का करेज चमकीले सपनों का लालच बहुत से नवयुवकों को किसी भी तरीके से अमरीका जैसे देशों में जाकर करोड़पति बनने के लिए उकसा रहा है। शांता कुमार ने कहा कि बढ़ती आबादी, गरीबी, बेरोजगारी और रातों-रात करोड़पति बनने के लालच में पंजाब इत्यादि प्रदेशों के बहुत से नौजवान डंकी रूट से अमरीका जैसे देशों में जाने की कोशिश कर रहे हैं। डंकी रूट ऐसे अवैध रास्तों से कई देशों से होकर अमरीका पहुंचाने का तरीका है।
इन सब देशों में अवैध एजेंट करोड़ों रुपए लेकर डंकी रूट द्वारा नौजवानों को भेज रहे हे। इस प्रकार की बहुत सी कहानियां अखबार में छपती रहती है। शाहरूख खां की फिल्म ‘डंकी’ में इस समस्या को दिखाया गया है। अमरीका सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच साल में दो लाख से अधिक भारतीय डंकी रूट से अमरीका में घुसते हुए पकड़े गए। हजारों रास्तों में अन्य देशों में पकड़े गए होंगे या मर गए होंगे। इससे भी अधिक दुर्भाग्य का विषय यह है कि देश की ऐसी सभी समस्याओं का सबसे बड़ा कारण बढ़ती विस्फोटक आबादी के प्रति देश के नेताओं का कोई ध्यान नहीं है।

Related posts

Nijjar video shared with CC1′: Is this the intel Canada claims to have?

Nation News Desk

Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर चावल का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए? जानें वजह

Nation News Desk

निवासा Nivasaby hand , scam ओर रियल प्रोजेक्ट ?

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!