बनीखेत होटल मैनेजर हत्या कांड: HC का गृह सचिव व चंबा SP को नोटिस
पीड़ित परिवार में जगी नई उम्मीद
बनीखेत होटल मैनेजर हत्या कांड: HC का गृह सचिव व चंबा SP को नोटिस
बहुचर्चित बनीखेत होटल मैनेजर हत्या कांड पर हिमाचल हाईकोर्ट ने जनहित याचिका स्वीकारते हुए गृह सचिव और एस.पी. चम्बा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत के इस रुख से पीड़ित परिवार में न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
बनीखेत के होटल नेचर वैली में 31 दिसंबर की आधी रात को नये साल का जश्न मनाने के बाद किसी बात को लेकर हुए विवाद जिसमें होटल के जीएम की जान चली गई। मामले में तीन पुलिस कर्मियों का नामजद किया गया। हिमाचल सरकार ने मामले की गंभीरता और लोगों के गुस्से को देखते हुए मामले की जांच राज्य अपराध जांच विभाग
अभी यह जांच चली हुई है लेकिन इस बीच गृह सचिव हिमाचल व पुलिस अधीक्षक चंबा को माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश ने इस मामले में नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने राजिंद्र मल्होत्रा की पत्नी राधा के ईमेल के माध्यम से प्राप्त 8 जनवरी,2025 की जनहित याचिका चम्बा के आधार पर यह नोटिस जारी किया है।
जारी हाई कोर्ट नोटिस में सरकार को इस बाबत चार सप्ताह के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश जारी किए है। मृतक राजिंदर मल्होत्रा की पत्नी ने आरोप लगाया है कि डल्हौजी के पास होटल नेचर वैली में उसके पति, जो जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, की हत्या में स्थानीय पुलिस कर्मियों की संलिप्तता है। प्रार्थी ने पत्र के माध्यम से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है