बाइक सवार दो युवकों से पकड़ी चरस
नेशन न्यूज
चंबा-तीसा मार्ग पर पुलिस ने की कार्रवाई
नाके से भागने की कर रहे थे कोशिश
चंबा-तीसा मार्ग पर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 356 ग्राम चरस पकड़ी है। सोमवार को एसआईयू की टीम ने इस मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल वहां पहुंचा, जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। चालक बाइक को नाके पर रोकने के बाजय वहां से भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे वहां से भागने नहीं दिया। शक के आधार पर जब बाइक सवारों की तलाशी ली गई तो उनके पास पुलिस को चरस बरामद हुई। चरस को जब्त करने के साथ ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में बाइक चालक ने अपनी पहचान दिनेश कुमार निवासी गांव घईया डाकघर बघेईगढ़ और साथ में बैठे दूसरे युवक ने अपनी पहचान कृष्ण सिंह निवासी गांव बडंज डाकघर हरनेहरा तहसील शाहपुर के रूप में बताई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि चरस की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। दो बाइक सवार इसी अभियान के तहत पकड़े गए हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें🙏