बिग बॉस 18 वीकेंड का वार ,फिनाले से पहले दिखा ईशा का असली चेहरा, अविनाश संग दोस्ती के सवाल पर कहा, ट्रॉफी मेरे ही पास।
बिग बॉस 18 शो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है ये और भी दिलचस्प होता जा रहा है। इस बार कर वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे साथ ही घर में कई फेमस चेहरे भी नजर आएंगे।
बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो का ये सीजन भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। ऐसे में अब तक इस शो के काफी कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं, कई वाइल्ड कार्ड की शो में एंट्री हुई है। ऐसे में इस बार का वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार होने वाला है। घर में वीकेंड का वार में अनुराग कश्यप, शालिनी पासी सहित कई नामी चेहरे नजर आएंगे, जो घरवालों से ऐसे सवाल करेंगे कि अपने ही रिश्तों में उलझ जाएंगे और जो जवाब सामने आएगा उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। कुछ ऐसा ही ईशा सिंह के साथ भी हुआ।
दोस्ती का दायरा बहुत क्लियर है।
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सौरभ द्विवेदी के सामने ईशा सिंह नजर आ रही हैं। सौरभ, ईशा को उन्हीं के सवालों पर उलझाते नजर आए। उन्होंने ईशा से पूछा, ‘ईशा अविनाश मिश्रा के लिए क्या फीलिंग रखती है?’ इस पर ईशा ने कहा, ‘मैं उसे बहुत पसंद करती हूं, लेकिन हमारा जो दोस्ती का दायरा है वो बहुत क्लियर है।