बी एल स्कूल कुनिहार की अन्वी , गीतंश और मन्नत ने किया दसवीं कक्षा में टॉप
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-
बी एल स्कूल कुनिहार की अन्वी , गीतंश और मन्नत ने किया दसवीं कक्षा में टॉप
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की अन्वी , गीतंश और मन्नत ने दसवीं कक्षा में 96 % अंक लेकर विद्यालय में टॉप किया है I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हे जिसमे विद्यालय से अन्वी, गीतंश और मन्नत ने
672/ 700= 96% अंक लेकर विद्यालय में टॉप किया है I उन्होंने बताया की भूमिका और केशव शर्मा ने 95.85% अंक लेकर दूसरा स्थान , जतिन गुप्ता ने 95.43% अंक लेकर तीसरा स्थान , इशिता ने 95.14% अंक लेकर चौथा स्थान , दीक्षा और दिया कौशल ने 94.85% अंक लेकर पांचवा स्थान , चैतन्य ने 94.71 % अंक लेकर छटा स्थान , जतिन शर्मा ने 92.71% अंक लेकर सातंवा स्थान , मानसी ने 92.43 % अंक लेकर आठवाँ स्थान , पारुल ने 92.28% अंक लेकर नवमा स्थान और दिव्या और राधिका ने 92.14 % अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया है I विद्यालय अध्यक्ष ने इन सभी मेधावी छात्रों प्रार्थना सभा में को मिठाई खिलाकर बधाई दी I मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने सभी मेधावी बच्चों को संबोधित किया और बताया की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 71 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें 68 बच्चों ने फर्स्ट डिवीज़न हासिल की है और 20 बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित किये है I उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों , अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस परीक्षा परिणाम से पुरे विद्यालय में ख़ुशी की लहर है I विद्यालय के बच्चे अन्य गितिविधियों के साथ साथ शैक्षणिक क्षेत्र में भी विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल और मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी इन सभी मेधावी बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बधाई दी I विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तनवर और विद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग ने इन सभी बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है I