बुधवार से फिर चलेगी शीतलहर, 12 को चोटियों पर बर्फबारी, 13 से मौसम साफ
12 दिसंबर को चोटियों पर फिर से बर्फबारी, -गिर रहा न्यूनत्तम तापमान, बढ़ रही ठंड, -हमीरपुर व ऊना का पारा शून्य डिग्री में दर्ज, 13 से साफ होगा मौसम खिलेगी धूप
प्रदेश में एक बार फिर बुधवार को शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान दिया है कि 12 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके बाद 13 दिसंबर से मौसम साफ होगा और 16 तक प्रदेश भर में धूप खिली रहेगी। फिलहाल न्यूनत्तम तापमान लगातार गिर रहा है और ठंड बढ़ती जा रही है। पूरे प्रदेश में इस समय भीषण ठंड का प्रकोप है। पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकोंं मेंं भी कड़ाके की ठंड चल रही है। प्रदेश में पड़ रही ठंड का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि प्रदेश के 15 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माईनस डिग्री में रिकॉर्ड किया गया है जबकि ऊना, हमीरपुर, सुंदरनगर व पालमपुर का पारा शून्य डिग्री में पहुंच गया है। बुधवार को मैदानों सहित पहाड़ों पर शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है जिससे ठंड ओर बढऩे का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। 12 दिसंबर को लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर व कांगड़ा की ऊंची चोटियों पर फिर से बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है जबकि राज्य में 13 से 16 दिसंबर के बीच मौसम साफ बना रहेगा।
प्रदेश में दो दिनों तक चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने के बाद मंगलवार को पूरा दिन मौसम साफ बना रहा। पहाड़ों सहित मैदानों में दिन के समय धूप खिली रही जिससे दिन के समय पड़ रही ठंड का प्रकोप काफी हद तक कम दिखा। मगर दोपहर बाद पहाड़ोंं पर शीतलहरों का प्रवाह शुरू हो गया था। ठंडी हवाओं के चलने से प्रदेश में शाम के समय कड़ाके की ठंड का कहर दिखा। प्रदेश में अधिकतम तापमान में एक साथ भारी गिरावट आंकी गई है।