मंडी मे भूस्खलन की चपेट में आने से निजी बस सड़क किनारे पलटी, चालक-परिचालक घायल
मंडी एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक-परिचालक को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6:50 बजे न्यू प्रेम निजी बस मनाली से पठानकोट जा रही थी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक-परिचालक को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6:50 बजे न्यू प्रेम निजी बस मनाली से पठानकोट जा रही थी। जब यह बस बनाला के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक बस पर पत्थर गिर गए। इससे बस पलट गई। हादसे के समय बस में चालक-परिचालक के अलावा दो अन्य लो सवार थे। चालक जसबंत सिंह व परिचालक अंकुश को चोटें आई हैं । दोनों को उपचार के लिए सीएचसी नगवाईं ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है ।