मंडी में ज्वाइनिंग देने जा रहे सिविल जज विकास ठाकुर हादसे में घायल
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर आमने-सामने टकराई गाडिय़ां
सडक़ से गुजर रहे नेता प्रतिपक्ष ने गाड़ी रोक कर एम्स भेजे घायल
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर औहर में स्कॉर्पियो और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सिविल जज जूनियर डिवीजन मंडी विकास ठाकुर घायल हो गए। सिविल जज जूनियर डिवीजन विकास ठाकुर ने सोमवार को मंडी में ज्वाइन करना था, लेकिन इससे पहले ही औहर में हादसा हो गया। हादसे में अन्य लोग भी घायल हसे गण्। हादसे के घायलों को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया। घायलों की मदद के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आगे आए। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दो गाडिय़ों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए
सिविल जज जूनियर डिवीजन विकास ठाकुर भी इसमें घायल हुए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का काफिला धर्मशाला की ओर जा था कि घटनास्थल पर रुक कर स्टाफ सहित घायलों को वहां से गुजर रही गाडिय़ों के माध्यम से एम्स बिलासपुर भिजवाया। एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार मुहैया करवाया गया है।