मंडी में मस्जिद विवाद पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन, हिंदू संगठनों-संत समाज ने निकाली रैली
हिंदू संगठनों और संत समाज ने निकाली रैली, पुलिस का कड़ा पहरा
छोटी काशी मंडी में जेल रोड स्थित मस्जिद के विवादित व अवैध ढांचे को लेकर हिंदू संगठनों ने फिर से मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने संत समाज व लोगों के साथ मिल कर एक बार फिर से मंडी शहर में रोष निकाली और मस्जिद के अवैध ढांचे को शीघ्र गिराने की मंाग सरकार व प्रशासन की। इस प्रदर्शन की अगवाई देव भूमि संघर्ष समिति व छोटी काशी संघर्ष समिति द्वारा की गई। इस दौरान विश्व हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल गौतम भी अपने समर्थकों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सेरी मंच से लेकर जेल रोड स्थित मस्जिद व सकोडी पुल के पास बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती गई। 13 सितंबर को हिंदू संगठनों के विकराल विरोध प्रर्दाशन को देखते हुए पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी अपने पास रखे हुए थे, लेकिन इनकी जरूरत पुलिस कर्मियों नहीं पड़ी। हिंदू संगठनों का प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपंन्न हो गया ।
सेरी मंच पर सुबह 11 बजे के लगभग पहले विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि, छोटी काशी संघर्ष समिति के संयोजक गगन बहल व गोपाल कपूर और ऊना से पहुंचे सत्यादेवानंद सरस्वती महाराज व उनके समर्थक एकत्रित हुए। इसके बाद गोपाल कपूर, सत्यादेवानंद सरस्तवी और फिर कमल गौतम ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। तीन वक्ताओं ने साफ कहा कि प्रशासन इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करे। टीसीपी प्रधान सचिव द्वारा निगम आयुक्त के आदेशों पर स्टे लगाने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। अगर सरकार व प्रशासन ने इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की तो फिर हिंदू संगठनों को स्वयं