मणीमहेश यात्रा भरमौर से गौरीकुंड के लिए 34 उड़ानें, 262 ने किया हवाई सफर
मणिमहेश में मौसम खुलते ही कंपनियों ने दी सेवाएं
खराब मौसम के चलते ठप पड़ी मणिमहेश यात्रा की हेलिटैक्सी सेवा को बुधवार को थोड़ी राहत मिली है, जिसके चलते बुधवार को भरमौर से गौरीकुंड दोनों तरफ कुल 262 यात्रियों ने हेलिकॉप्टर में सफर किया है। हालांकि बीच बीच में यहां पर उपरी इलाके में धुंध तथा बिजिविल्टी कम होने के चलते उड्डानें बाधित भी हुई है। मणिमहेश मंदिर न्यास से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को हिमालयन हेलिसर्विसेज के हेलिकॉप्टर ने भरमौर और गौरीकुंड दोनों तरफ से 15 उड्डानें ही हो पाई, जिसमें 56 यात्रियों ने भरमौर से गौरीकुंड के लिए उड़ान भरी, जबकि 44 श्रृद्धालु गौरीकुंड से भरमौर पहुंचे।
इसी तरह राजस एयरो स्पोट्र्स के हेलिकाप्टर ने बुधवार को कुल 19 उड़ानें की, जिसमें 96 ने गौरीकुंड के लिए सफर किया, जबकि 66 यात्री मणिमहेश डल झील में आस्था की डुबकी लगाने के बाद गौरीकुंड से हेलिकॉप्टर के जरिए भरमौर पहुंचे। उधर, मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर अभिषेक मितल का कहना है कि बुधवार को हेलि टैक्सी की कुल 34 उड़ानें ही हो पाई हैं । उन्होंने कहा कि उपरी क्षेत्र में उड़ान के लिए मौसम अनुकूल न ोने के चलते मणिमहेश यात्रा की हेलिटैक्सी सेवा प्रभावित हुई है।