March 14, 2025
NationNews
Home » मीन संक्रांति 2025: होली पर सूर्य का राशि परिवर्तन, इन राशियों का गोल्डन टाइम होगा शुरू – SUN TRANSIT IN PISCES 2025
AstrologyReligionnews

मीन संक्रांति 2025: होली पर सूर्य का राशि परिवर्तन, इन राशियों का गोल्डन टाइम होगा शुरू – SUN TRANSIT IN PISCES 2025

मीन संक्रांति 2025: होली पर सूर्य का राशि परिवर्तन, इन राशियों का गोल्डन टाइम होगा शुरू – SUN TRANSIT IN PISCES 2025

सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तित करते हैं. अभी तक कुंभ में विद्यमान थे. इनके राशि बदलने से तमाम जातक प्रभावित होंगे.

हिंदू सनातन धर्म में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि कलयुग में सूर्य देव ही हैं, जिन्हें हम साक्षात आंखों से देख सकते हैं. सूर्य देव भी अन्य राशियों की तरह हर महीने अपनी राशि परिवर्तित करते हैं. ऐसा होने पर सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ता है. इस महीने भी सूर्य 14 मार्च 2025 को राशि बदल रहे हैं. आइये विस्तार से इस परिवर्तन के बारे में जानते हैं.

जानकारी के मुताबिक सूर्य अभी तक कुंभ राशि में विद्यमान हैं, जो शुक्रवार 14 मार्च 2025 को मीन राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर असर डालेगा. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि कुछ राशियों के लिए यह परिवर्तन फलदायी होगा, तो कुछ को सावधान रहने की जरुरत है.

राशिनुसार जानते हैं राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव-

मेष राशि

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि कुछ विपरित स्थितियां भी देखने को मिलेगी. इस अवधि में आपकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी. अपने साहस और पराक्रम के बल पर आपको सफलता भी हासिल होगी. इस दौरान आपके खर्चे भी होंगे. आपको आर्थिक नुकसान से बचने की जरूरत होगी. हालांकि, विदेश से जुड़े कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है. इस अवधि में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी.

उपाय – प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि

मीन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान आपकी इनकम में भी वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों में भी आपकी रुचि देखने को मिलेगी. अभी आप बेहतर प्रयास करेंगे, जिससे आपकी पढ़ाई अच्छी चलेगी. करियर भी अच्छा चलेगा. इस दौरान आपको कई लोगों का सहयोग भी मिलेगा.

उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें, लाभ होगा.

मिथुन राशि

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपके लिए लाभकारी रहेगा. इस दौरान आपकी उन्नति हो सकती है. नौकरी और व्यापार में भी सफलता हासिल होगी. आप अपने दम पर इन क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकते हैं. आपको अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. व्यापार करने के इच्छुक लोग आगे बढ़कर कोई काम शुरू कर सकते हैं. हालांकि पिता के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में रुकावट हो सकती है, ध्यान रखें.

उपाय – सूर्यदेव को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य देना लाभकारी रहेगा.
कर्क राशि

सूर्य के मीन राशि में जाने से एक महीने का समय आपके लिए काफी लाभाकारी रहेगा. हालांकि इस दौरान आपको अपने कार्यों के साथ ही समय का भी अच्छी तरह प्रबंधन करना होगा. सही कार्य प्रबंधन से आपके सफलता के द्वार खुल सकते हैं. इस दौरान आप घर-परिवार के साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें, तो उनके लिए भी यह समय अच्छा रहेगा.

उपाय – प्रतिदिन सूर्याष्टक का पाठ करना शुभ होगा.

सिंह राशि

सूर्य का मीन राशि में गोचर कुछ परेशानी भरा हो सकता है. आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है. हालांकि आपके मन से निराशा दूर होगी और आत्मविश्वास का संचार होगा. इस अवधि आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. वाणी में कटुता के का असर संबंधों पर देखने को मिल सकता है. परिवार या ससुराल पत्र के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. वाहन चलाने में सावधानी बरतनी होगी.

उपाय – प्रतिदिन भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.

कन्या राशि

मीन संक्रांति से अगले एक महीने तक का समय आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. इस दौरान आपमें अहं भी देखने को मिलता है. जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध भी खराब हो सकते हैं. इस अवधि में आपको बड़ों का सम्मान करने की सलाह दी जाती है. इस अवधि में आपकी निर्णय क्षमता बेहतर होगी. आप नए कार्य भी शुरू कर सकते हैं. हालांकि जीवनसाथी के साथ संबंधों ध्यान रखें, अन्यथा कार्यक्षेत्र पर इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है.

उपाय- पिता का आशीर्वाद लेकर कार्य शुरू करें, लाभ होगा.

तुला राशि

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा. इस अवधि में शत्रुपक्ष कमजोर होंगे. आप नौकरी बदलने या बिजनेस में कुछ नया करने को इच्छुक हो सकते हैं. इस दौरान लापरवाही से बचें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. हालांकि, समझदारी से काम करने से आपको लाभ होगा. इस दौरान लेन-देन के कार्यों में पूरी सावधानी बरतें.

उपाय – गायत्री मंत्र का पाठ करना आपके लिए अच्छा रहेगा.

वृश्चिक राशि

सूर्य का मीन राशि में गोचर के कारण आपके जीवन में चुनौतियां आ सकती है. इस अवधि में आपकी लव लाइफ में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है. संतान को लेकर भी चिंता हो सकती है. धर्म-कर्म के कार्यों में भी आपकी रूचि देखने को मिल सकती है. आपके अपने कम पर भी फोकस करना होगा. आपको काम पर ध्यान देंगे, तो आपको सफलता मिल सकती है. आपके अपने काम को कल पर टालने से बचना होगा. आप सामाजिक कार्यक्रम का भी हिस्सा बन सकते हैं.

उपाय – भगवान शिव का जलाभिषेक करना लाभकारी रहेगा.

धनु राशि

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपके लिए थोड़ा चिंताजनक हो सकता है. जमीन-जायदाद से जुड़े काम में आपको बेहद सावधानी रखनी होगी. आप अपने काम में काफी मेहनत करेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आपको अपने लक्ष्यों पर फोकस करने के साथ ही सही निर्णय लेकर आगे बढ़ना होगा. अभी आपको अपनी माता की सेहत का ध्यान रखना होगा.

उपाय – प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें, लाभ होगा.

मकर राशि

सूर्य का मीन राशि में गोचर के प्रभाव से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. आप नए-नए काम करने का रिस्क लेंगे. इस अवधि में आको भाग्य का भी साथ मिलेगा. आपको अपने कार्यों में पहले की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा. आपको दूसरों की आलोचना से बचने की जरूरत होगी. छोटे भाई-बहनों के साथ भी आपके संबंध बेहतर रहेंगे. हालांकि, गोचर के इस प्रभाव से मकर राशि वालों के लिए यह समय मुश्किल भरा हो सकता है. यात्रा के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरतें, आर्थिक नुकसान हो सकता है.

उपाय – जरूरतमंद लोगों को गेहूं का दान करना फलदायी होगा.
कुंभ राशि

मीन संक्रांति से एक महीने का समय कुंभ राशि वाले लोगों के लिए मध्यम फलदायक रहेगा. जीवन में स्थिरता के भी योग दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आपको अपने व्यवहार पर भी ध्यान रखना होगा. इससे आपको लाभ होगा. इस अवधि में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. परिजनों के साथ बहल करने से बचें. अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें. इस दौरान किसी को उधार देने से बचें, अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है.

उपाय- प्रतिदिन सूर्याष्टक पाठ करना आपके लिए लाभकारी साबित होगा.

मीन राशि

सूर्य अब आपकी ही राशि में गोचर करेंगे. इस अवधि में आपमें कुछ अहं देखने को मिल सकता है. अभी आपके उच्च स्तर की ऊर्जा देखने को मिल सकती है. आपमें काफी क्रोध भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको मानसिक अशांति का भी सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ विवाद से बचें और उनके साथ तालमेल बनाकर चलें. सूर्य के गोचर के प्रभाव से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं. अभी आपको आय तो होगी, लेकिन खर्चे भी बढ़ सकते हैं.

उपाय- प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करना शुफ फलदायी होगा.

Related posts

संभल: मुस्लिम आबादी में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के कपाट, 1978 के दंगे के बाद हिंदुओं ने छोड़ा था इलाका

Nation News Desk

ये संकेत बताते हैं कि आपसे खुश हैं भगवान, हर समस्या का निकलने वाला है हल

Nation News Desk

महाशिवरात्रि पर कैसा है संयोग, बुध-शनि और सूर्य किस राशि में होंगे विराजमान, जानिए

Nation News Desk

महाकुम्भ 2025 आज 10 घंटे से अधिक समय तक पावन स्नान करेंगे अखाड़े, महानिर्वाणी से होगी शुरुआत

Nation News Desk

मकर संक्रांति पूजा विधि और स्नान शुभ मुहूर्त, जानिए दान का महत्व

Nation News Desk

भुण्डा महा यज्ञ : दलगांव भुंडा महायज्ञ का देव मिलन के साथ आगाज

Nation News Desk

प्रभु परमात्मा से जुड़ कर भक्ति का विस्तार संभव

Nation News Desk

परमात्मा जानने योग्य है, इसे जानकर जब हम इसे अपने जीवन का आधार में बना लेते हैं तब सहज रूप में हमारे जीवन में मानवीय गुणों का विस्तार होता चला जाता है

Nation News Desk

देव दीपावली: मां गंगा पहनेंगी 17 लाख दीपों का चंद्रहार, देवों के स्वागत को काशी तैयार

Nation News Desk

दुर्लभ संयोग में पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ, उठी आस्था की लहर

Nation News Desk

दिसं31 दिसंबर को आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, नोट करें ब्लैक मून देखने का सही समयबर

Nation News Desk

ज्योतिष भविष्यवाणी वर्ष 2025 में यानि इस साल महामारी का खतरा, चीन से आ रही हैं खबरें, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषी

Nation News Desk

आज का राशिफल23 नवम्बर 2024 , शनिवार

Nation News Desk

आज का राशिफल

Nation News Desk

आज का राशिफल

Nation News Desk

आज का राशिफल

Nation News Desk

आज का राशिफल

Nation News Desk

आज का राशिफल

Nation News Desk

आज का राशिफल

Nation News Desk

Vastu

Nation News Desk

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!