ये कैसी मां पंजाब के पटियाला में गोद लिए 10 साल के बच्चे से क्रूरता, मासूम को गर्म प्रेस से जलाया, बांध कर रखा और पिटा
माता हुई कुमाता पटियाला में एक महिला ने गोद लिए 10 साल के मासूम को गर्म प्रेस से जलाया। इतना ही नहीं आरोपी महिला बच्चे से जबरन काम करवाती थी और उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट भी करती थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाब के पटियाला में एक महिला ने बच्चे के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी। महिला ने बच्चे को गर्म प्रेस से जलाया। इतना ही नहीं बंधक बनाकर उसे घर पर काम करवाती थी। आरोपी महिला ने बच्चे को गोद लिया हुआ है और उसके साथ क्रूरता कर रही थी। गोद लिए 10 साल के बच्चे को गर्म प्रेस से जलाने व उसे कमरे में बंधक बनाने के मामले में संज्ञान लेते हुए पंजाब बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह पटियाला पहुंचे। उन्होंने सरकारी राजिंदरा अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित बच्चे से मिलकर उसका हालचाल जाना। साथ ही डीसी प्रीति यादव व एसएसपी नानक सिंह के साथ बैठक करके आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला मनी शर्मा निवासी ऋषि कॉलोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल अपना फर्ज सेवा सोसाइटी के मुख्य सेवादार सतपाल सिंह निवासी लचकानी ने पुलिस को सूचना दी थी कि 10 साल के एक बच्चे जसकरन सिंह को पटियाला की ऋषि कॉलोनी की गली नंबर आठ में एक तलाकशुदा महिला ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा हुआ है। यह महिला बच्चे के साथ मारपीट भी करती है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब सतपाल सिंह को लेकर मौके पर पहुंची, तो पाया कि घर में एक महिला व बच्चा मौजूद थे।