राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला के वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर में ‘NPS वात्सल्य’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 18.09.2024
संघीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में ‘NPS वात्सल्य’ योजना, ‘नाबालिगों के लिए एक पेंशन योजना’ का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने भी भाग लिया और आम जन को संबोधित किया। वित्तीय सेवाओं के सचिव और PFRDA के अध्यक्ष भी इस अवसर पर उपस्थित थे, साथ ही अन्य सम्मानित मेहमान भी मौजूद थे।
NPS वात्सल्य का शुभारंभ समारोह देश भर के 75 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया, जहां 250 से अधिक PRAN कार्ड वितरित किए गए। सभी स्थानों पर इन कार्यक्रमों में स्कूल जाने वाले बच्चों शामिल थे |
उक्त योजना का उद्देश्य एक ऐसे समाज की स्थापना करना है जो कि पूर्ण रूप से पेंशन अर्जित हो और साथ ही जिससे बच्चों में प्रारम्भिक जीवन से ही बचत करने की भावना विकसित हो सके| इस उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला में स्थित वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस अवसर पर श्री प्रदीप आनंद केशरी उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हिमाचल प्रदेश, श्रीमती कुसुम गुप्ता सहायक महाप्रबंधक एवं प्रभारी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हिमाचल प्रदेश ,श्री मनोहर लाल उप महाप्रबंधक नाबार्ड एवं श्री विवेक कुमार आनंद सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड भी उपस्थित थे |
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर की प्रधानाचार्य श्रीमती राखी पंडित उपस्थित थी| इस कार्यक्रम में श्री प्रदीप आनंद केशरी उपमहाप्रबंधक द्वारा एनपीएस वात्सल्य के लाभ की विशेषताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई , जिसमें उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वे सभी बच्चे जिनकी आयु 0 से 18 वर्ष तक की है इस योजना में अभिभावक के सहयोग से खाता खोल सकते है।
यह खाता सभी सरकारी बैंकों एवं निजी बैंकों, भारतीय डाक सेवा, पेंशन फंड संस्थाओं के माध्यम से खोला जा सकता है। इस कार्यक्रम में नाबार्ड के सहयोग से एनपीएस वात्सल्य विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी पोर्टमोर विद्यालय में किया गया| उक्त कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 200 बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम में सहयोगिता दर्ज की गई| इस योजना के शुभारंभ पर हिमाचल प्रदेश में लगभग 100 एन पी एस वात्सल्य खाते खोले गए हैं|
अंत में प्रभारी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हिमाचल प्रदेश श्रीमती कुसुम गुप्ता द्वारा इस एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी मान्यवरो का कार्यक्रम में भाग लेने हेतु और उत्साहपूर्वक एवं प्रत्यक्ष भागीदारी हेतु आभार प्रकट किया गया |