राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, WHO से बाहर होगा अमरीका
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से देश को अलग करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्टों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। नवनियुक्त अमरीकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद दस्तावेज़ को मंजूरी देते हुए कहा, “ओह, यह बहुत बड़ा है।” यह उन दर्जनों कार्यकारी कार्रवाइयों में से एक थी, जिन पर उन्होंने कार्यालय में पहले ही दिन अपने हस्ताक्षर किए थे। बीबीसी की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार यह दूसरी बार है जब श्री ट्रंप ने अमेरिका को डब्ल्यूएचओ से बाहर निकालने का आदेश दिया है।
रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप इस बात के आलोचक थे कि अंतरराष्ट्रीय संस्था ने कैसे कोविड-19 को संभाला और महामारी के दौरान जिनेवा स्थित संस्था से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू की। बाद में राष्ट्रपति जो बिडेन ने उस फैसले को पलट दिया। पहले ही दिन इस कार्यकारी कार्रवाई को अंजाम देने से यह अधिक संभावना है कि अमेरिका औपचारिक रूप से वैश्विक एजेंसी छोड़ देगा। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में डब्ल्यूएचओ का जिक्र करते हुए कहा, “वे हमें वापस चाहते थे, इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है।”
आदेश में कहा गया है कि चीन के वुहान से उत्पन्न हुई कोविड-19 महामारी और अन्य वैश्विक स्वास्थ्य संकटों से निपटने में डब्ल्यूएचओ की ग़लती, तत्काल आवश्यक सुधारों को अपनाने में इसकी विफलता और अनुचित से स्वतंत्रता का प्रदर्शन करने में इसकी असमर्थता के कारण अमेरिका पीछे हट रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यकारी आदेश में यह भी कहा गया है कि वापसी अमरीका द्वारा डब्ल्यूएचओ को किए गए अनुचित भारी भुगतान का परिणाम थी, जो संयुक्त राष्ट्र का हिस्सा है।