शहर के गोदामों में पहुंची सरसों के तेल की सप्लाई
डिपुओं में कई दिन से नहीं मिल रहा था तेल
-नरेंद्र धीमान, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलेलोगों को बाजार से 170 रुपये प्रतिलीटर करना पड़ रही थी खरीदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शहर के लोगों को सरसों तेल की खरीदारी बाजारों से नहीं करनी होगी। शहर के सरकारी राशन गोदामों में वीरवार को सरसों तेल की सप्लाई पहुंच गई। इसे राशन डिपुओं में भेज दिया है। ऐसे में शुक्रवार से राशन डिपुओं में बीपीएल और एपीएल परिवारों को 146 रुपये और टैक्स के दायरे में आने वाले लोगों को 153 रुपये में यह तेल मिलेगा।
राजधानी शिमला में करीब 26 हजार से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। इन्हें शहर के 40 से अधिक डिपुओं में राशन मुहैया करवाया जाता है। अब तक आटा, चावल, चीनी, नमक तो पर्याप्त मात्रा में मिल रहा था लेकिन तीन महीनों से तेल की सप्लाई न मिलने के कारण लोगों को इसे बाजारों से 170 से 180 रुपये में खरीदना पड़ रहा था। इस वजह से मध्यम वर्ग के परिवारों को काफी दिक्कतें पेश आ रही थीं। बताया जा रहा है कि पंचायत भवन, ब्रॉकहॉस्ट, कसुम्पटी, विकासनगर और चैप्सली समेत अधिकांश डिपुओं में इसकी सप्लाई भेजी जा चुकी है। वहीं जो राशन डिपो बचे हैं, उनमें शुक्रवार तक सप्लाई पहुंचा दी जाएगी। लोगों को अभी जनवरी और फरवरी माह का कोटा दिया जाएगा।कोट
सरसों तेल को लेकर भेजा सप्लाई आर्डर पहुंच गया है। निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह बराबर कोटा सभी राशन डिपुओं को बांटें ताकि शहर के सभी लोगों को सरसों तेल मिल सकें। बाकी की सप्लाई आने के बाद बैकलॉग भी बांट दिया जाएगा।