शिमला एयरपोर्ट पर टल गया बड़ा हादसा, फ्लाइट में थे डिप्टी CM और DGP, धर्मशाला को उड़ान रद्द
राजधानी शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आए एलायंस एयर के एटीआर विमान ने पहले आधे रनवे पर लैंड किया और फिर विमान को रोकने के लिए दूसरे छोर पर इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले एयरलाइन ने सवारियों को अलर्ट कर दिया था। इसी विमान में दिल्ली से उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल पुलिस के डीजीपी भी शिमला आ रहे थे। यह सबके लिए एक डरावना अनुभव था। इस इस प्रकरण के बाद एलाइंस एयर ने तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुए विमान को धर्मशाला के लिए भी नहीं भेजा और आगे की फ्लाइट कैंसिल कर दी।
गौरतलब है कि एलाइंस एयर एटीआर विमान सेवा को दिल्ली से शिमला, शिमला से धर्मशाला और कुल्लू अल्टरनेट दोनों पर चलाता है। दोपहर को यहां फ्लाइट वापस दिल्ली चली जाती है और फिर अगली सुबह आती है। सोमवार को हालांकि मौसम साफ था, लेकिन जुबड़हट्टी एयरपोर्ट का रनवे छोटा होने के कारण यहां लैंडिंग चुनौती पूर्ण रहती है