शिमला के ठियोग मे सेब के बगीचे में भड़की आग, 2500 पेड़ राख
आग की लपटें उठती देख लोगों में मची अफरा तफरी
ठियोग की घूंड पंचायत में पेश आई आग की घटना
शिमला के ठियोग की पंचायत घुंड में सेब के बगीचे में भीषण आग लग गई। आग की घटना में करीब 2500 पेड़ जलकर राख हो गए। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया सेब के पेड़ 15 किसानों के थे। आग की घटना से पीड़ित किसानों के परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है। ये घटना ठियोग उपमंडल के घुंड पंचायत में बुधवार को दोपहर बाद हुई। नेरहा नाला से शुरू हुई आग घड़ेडी होते हुए घुंड तक पहुंच गई और पूरे क्षेत्र में आग फैल गई। आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा सर्दियों के लिए जमा किया गया लगभग 22 टोली चारा भी आग की भेंट चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और प्रशासन को आग की घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निश्मन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। प्रभावित किसानों में लोकिन्द्र, केवल राम, दिनेश, साधु राम, नरेश, बेली राम, मोहिंदर रत्न और चेतराम सहित अन्य किसान शामिल हैं। प्रशासन मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहा है।