शिमला मे पति ने पत्नी और बच्चों को मिर्च का धुआं लगाकर कमरे में किया बंद, दम घुटने लगा तो ऐसे बचाई जान
व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों को बंद कमरे में मिर्च का धुआं लगाने का मामला सामने आया है।
शिमला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों को बंद कमरे में मिर्च का धुआं लगाने का मामला सामने आया है। इससे पत्नी और बच्चों का दम घुटने लगा और सांस लेना मुश्किल हो गया। तीनों किसी तरह से कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकले। महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला सुन्नी के एक गांव का है। महिला ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं।
अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि कि उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी की रात करीब 9:00 बजे पति ने एक थाली में आग जलाकर उसमें मिर्च डाल दी। पति ने मिर्च वाली थाली को पत्नी के कमरे की खिड़की पर रख दिया। इसके बाद आरोपी ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।