शिमला में चिट्टा माफिया पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
शिमला पुलिस ने मिशन क्लीन अभियान के तहत नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को 80 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है, जिससे चिट्टा माफिया में हडक़ंप मच गया है। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज खंगाल रही है। पूछताछ में आरोपियों से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पहला मामला शिमला के ठियोग में सामने आया है। जहां पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने 76.050 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाइक सवार युवक को रहीघाट के पास जांच के लिए रोका। इस दौरान पुलिस ने युवक की तलाशी ली और तलाशी के दौरान युवक से 76.050 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के बाद उसने अपनी पहचान हर्ष सैनी उम्र 20 साल, निवासी हाऊस नंबर 74, गली नंबर दो, मकतुलपुर रुडक़ी हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई है। इसके अलावा दूसरे मामले में रोहडू पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों ने नाकेबंदी के दौरान एक टैक्सी में बैठे व्यक्ति सुजल निवासी गांव शिलादेश तहसील चिडग़ांव जिला शिमला के कब्जे से चिट्टा पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस को देखकर जल्दबाजी में अपनी जैकेट की जेब से अपने बाएं हाथ की मदद से कोई वस्तु निकाली और उसे सडक़ पर फेंक दिया। जब सडक़ के किनारे फेंकी गई वस्तु की जांच की गई, तो वह एक पारदर्शी पॉलीपैक पाया गया। मौके पर पारदर्शी पॉलीपैक की जांच करने पर 3.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी को नोटिस पर रिहा कर दिया गया। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।