संजीव जैन बने एस. एस. जैन सभा, चंडीगढ़ के महामंत्री
चंडीगढ़, 5 मई । एस. एस. जैन सभा, चंडीगढ़ की साधारण सभा की बैठक रविवार 4 मई को जैन स्थानक सेक्टर 18-डी चंडीगढ़ में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से श्री सुकेश जैन को एस. एस. जैन सभा, चंडीगढ़ का प्रधान, श्री विजय जैन को उप-प्रधान, श्री संजीव जैन को महासचिव, श्री सत्यन जैन को प्रबंध मंत्री, नीरज जैन को प्रचार मंत्री, श्री राकेश जैन को स्टोर मंत्री तथा श्री वरिंद्र जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया।
यह जानकारी सभा द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव अधिकारी श्री के. सी. जैन जी व श्री बी. डी. बंसल द्वारा दी गयी।