सरू चौक के पास चिट्टा पकड़ा, दो युवक गिरफ्तार
नाकाबंदी के दौरान आए काबू, अदालत ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा,जांच तेज
चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान 21 ग्राम चिट्टे की खेप सहित दो युवकों को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है। शनिवार दोपहर बाद आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड की अवधि में आरोपियों से चिट्टे की खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना की टीम ने पठानकोट एनएच पर सरू चौक के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए।
पुलिस को दोनों युवकों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर रोककर पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान तनु वासी गांव भराड़ा पोस्ट आफिस टिकरीगढ और हिम्मत सिंह वासी गांव सारोआ पोस्ट आफिस लेसुईं तहसील चुराह के तौर पर बताई। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवकों की तलाशी दौरान कब्जे से 21 ग्राम चिटटा बरामद किया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय नशा माफिया की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के बोल
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दो युवकों की तलाशी दौरान कब्जे से 21 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया।