सलूणी क्षेत्र मे अंद्राल गांव निवासी दिनेश कुमार से साइबर क्राइम की ठगी हुई है
चम्बा सलूणी गम्भीर अपराधिक मामला बताकर ठगे 61000 रुपए
शुक्रवार को थाना किहार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेरी के अंद्राल गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र ज्ञान चंद ने पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई कि उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि उसके नरेश गोयल के साथ संपर्क हैं और नरेश गोयल तिहाड जेल में बंद है ।
उन्होने यह भी कहा कि दिनेश कुमार पर अपराधिक मामला दर्ज है ।
वो ठग पूरी रात भर बार बार वीडियो काॅल करके उसे
झांसे में लाते रहे ।
इसलिए यदि उसने उनके खाते में रुपए नहीं डाले तो दिनेश पर कड़ी कार्रवाई हो जाएगी ।
साइबर ठगों ने तरह तरह के नकली दस्तावेज भेज कर दिनेश कुमार को ऐसे चुंगल में फंसाया की वो उन्हे पैसे देने पर मजबूर हो गया ।
इस तरह उन्होने दिनेश को अपने झांसे में फंसाकर 61000 रुपए अपने खाते में डलवा लिए ।
बाद में जब दिनेश को साइबर ठगी का पता चला तब तक उसके 61000 रुपए
ठगों ने ऐंठ लिए थे ।
इस संबंध में डी एस पी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि साइबर ठगी का मामला होने के चलते इस मामले को साइबर क्राइम ब्रांच को भेजा गया है