9 C
New York
November 24, 2024
NationNews
Home » Blog » सांसद निधि से मन्दिरों को  धनराशि जारी करने का नियमों में प्रावधान करने के मांग की 
Latest News

सांसद निधि से मन्दिरों को  धनराशि जारी करने का नियमों में प्रावधान करने के मांग की 

सांसद निधि से मन्दिरों को  धनराशि जारी करने का नियमों में प्रावधान करने के मांग की 

 राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने की सांसद निधि के नियमों में संशोधन करके  भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा 1076  संरक्षित प्राचीन मंदिरों के संरक्षण और रखरखाव के लिए सांसद निधि से धन जारी करने के लिए नियमों में संशोधन करने की मांग की ।आज संसद में विशेष उल्लेख के अधीन बोलते हुए उन्होंने बताया की इस समय सांसद निधि से मंदिरों के लिए राशि जारी नहीं की जा सकती
सुश्री गोस्वामी ने कहा कि सांसद निधि के नियम के तहत धार्मिक आस्था से सम्बंधित भूमि पर सांसद निधि का प्रयोग करने का प्रावधान नहीं हैI लेकिन सांसद निधि नियम के तहत विरासत और पुरातात्विक स्मारकों और इमारतों के संरक्षण और बचाव की अनुमति है I आगे उन्होंने बताया कि,पूरे देश में 3,679 ए एस आइ साइट्स हैं जिनमें से 1,076 मंदिरों को भारतीय पुरातत्व विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय धरोहर के रूप में संरक्षित किया गया है  राज्यसभा सांसद ने कहा कि महान विरासत संजोयें, हजारों साल की गाथा वाला हिंदुस्तान, आज पूरी दुनिया में योग, दर्शन, आध्यात्म और संस्कृति का सन्देश उजागर कर रहा हैI नई पीढ़ी में भी अब अपनी जड़ों से जुड़ने की नई जागरूकता आई है, संस्कृति और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में देश ना केवल आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है बल्कि प्राचीन गौरव को भी जीवंत करने पर विशेष बल दे रहा है I उपरोक्त विषय पर सांसद ने माननीय मंत्री राव  इंद्रजीत सिंह  से अनुरोध किया कि सांसद निधि के नियम में संशोधन कर, सांसद निधि के तहत भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित मंदिरों में अनुशंसा करने की अनुमति दी जाएIसाथ ही उन्होंने बताया की देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी नागर शैली से बने कई मंदिर हैं, जो पुरातत्व विभाग के अधीन है उन्होंने बताया कि ऐसे ही ऐतिहासिक शिव मंदिर उनके गृह क्षेत्र बैजनाथ में भी है जो नगर शैली से बना है और पूरे विश्व भर से शिव भक्तों की आस्था का केंद्र भी है पूरे साल भर लाखों श्रद्धालु वहां आकर शीश नवाते हैं और अगर इस नियम में संशोधन होता है तो सांसदों को भी मंदिरों के संरक्षण एवं रख-रखाव में सांसद निधि से की निधि देने की अनुमति मिल जाएगीI 

Related posts

Top Men’s Fashion Trends From Spring

Nation News Desk

Makoons Play School Celebrates Sports Day Across All Branches, Emphasizing Physical Fitness and Team Spirit Among Young Learners

Nation News Desk

आगामी छः माह मे 50 मेगावाट सौर ऊर्जा का होगा दोहन: मुख्यमंत्री

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!