सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*सोमवार – 3 – मार्च – 2025* 👇🏻
==============================
1 पीएम मोदी जामनगर से सोमनाथ पहुंचे, प्रथम ज्योतिर्लिंग की पूजा की, आज सुबह ‘गिर’ फॉरेस्ट की सफारी करेंगे
2 गुजरात में आज गिर फॉरेस्ट की सफारी करेंगे PM, वाइल्ड लाइफ की बैठक के बाद राजकोट में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे
3 ‘महाकुंभ की सफलता भगवान सोमनाथ को समर्पित की’, मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद PM मोदी
4 नशीले पदार्थों की तस्करी पर मोदी सरकार सख्त, अमित शाह बोले- ड्रग मुक्त भारत बनाना हमारा संकल्प
5 पीएम के प्रधान सचिव बोले: आत्मनिर्भरता ही वैश्विक अनिश्चितता से उबरने का उपाय; मजबूती से रखना होगा अपना पक्ष
6 सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक आकांक्षाओं के बीच संतुलन की जरूरत’, आरएसएस प्रमुख भागवत का बयान
7 जलगांव में केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, वीडियो बना रहे थे युवक, रोका तो गार्ड से मारपीट; POCSO और IT एक्ट में मामला दर्ज
8 ‘आप अपनी कुर्सी फिक्स नहीं रख पाए’…? एकनाथ शिंदे पर अजित पवार ने कसा तंज, हंस पड़े CM फडणवीस,’हमारे बीच सब ठंडा ठंडा-कूल कूल’, शिंदे से कोल्ड वॉर की अटकलों पर बोले सीएम फडणवीस
9 संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान अजित पवार और एकनाथ शिंदे पर ऐसा तंज कसा, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। सरकार नई है, फिर भी टीम पुरानी ही है। सिर्फ हम दोनों (शिंदे और फडणवीस) की कुर्सियों की अदला-बदली हुई है। हालांकि, अजीत दादा की जगह फिक्स है।
10 कुंभ के बाद रेलवे ने कसी कमर: खाटू श्याम फाल्गुन लक्खी मेले में उमड़ेगी भीड़, रेल्वे चलायेगा रिंगस के लिए कई स्पेशल ट्रेनें
11 पूर्व SEBI चीफ माधवी बुच पर FIR का आदेश, शेयर धोखाधड़ी मामले में पत्रकार ने शिकायत की थी, सेबी कोर्ट के आदेश को चुनौती देगी
12 FII ने फरवरी में भारतीय बाजारों से ₹34,574 करोड़ निकाले, 2025 में अब तक ₹1.12 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे, हाई वैल्यूएशन की वजह से लगातार पैसा निकाल रहे
13 शेयर बाजार में इस हफ्ते भी उतार-चढ़ाव का अनुमान, टैरिफ पॉलिसीज से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
14 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका से खेलेगी
15 पश्चिम हिमालयी क्षेत्र व पंजाब में आज और कल बारिश-बर्फबारी के आसार; उत्तर-पश्चिम भारत में चढ़ेगा पारा
Home » सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
previous post
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in