हमीरपुर बरोट की प्रतिमा ने उत्तीर्ण की नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा
एम्स पटना में बतौर नर्सिंग ऑफिसर देंगी सेवाएं
उपमंडल सरकाघाट के तहत पडऩे वाले अप्पर बरोट के जमनवाला गांव की प्रतिमा ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास कर गांव का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। प्रतिमा का चयन एम्स पटना में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के रूप में हुआ है। प्रतिमा के चयन से घर में खुशी का माहौल है। बता दें कि अप्पर बरोटा के जमनवाला की प्रतिमा (पूनम) की स्कूलिंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा से हुई है। जबकि नर्सिंग की पढ़ाई संपति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज बिजनी से उत्तीर्ण की है। प्रतिमा ने पहले प्रयास में ही बिना किसी कोचिंग के नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसके लिए प्रतिमा को सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ।
प्रतिमा ने अपनी मेहनत का श्रेय गुरुजनों व अपने माता-पिता को दिया है। प्रतिमा के माता-पिता भी बेटी के चयन से काफी खुश हैं। प्रतिमा के पिता जगदीश चंद दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। जबकि माता सुरेखा देवी गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढऩे में काफी होशियार है और पढ़ाई में उसकी विशेष रूचि है। प्रतिमा जल्द ही एम्स पटना में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देंगी। प्रतिमा का कहना है कि अगर मन में किसी लक्ष्य को हासिल करने का जज्बा हो, तो उसे पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ा अभ्यास करते रहें मंजिल एक दिन उनके कदम जरूर चूमेगी।