हिमाचल के जिला मंडी में भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता, अभी किसी नुकसान की सूचना नहीं
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भूकंप के झटके दर्ज किए गए। फिलहाल इन झटकों से अभी तक किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है
मंडी जिले में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप शाम 5:14 बजे आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 आंकी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर नीचे मापा गया। फिलहाल इन झटकों से नुकसान की सूचना नहीं है। पिछले छह माह में जिले में पांचवीं बार झटके महसूस किए गए।
इससे पहले सात दिसंबर को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई थी। वहीं, 15 अक्तूबर को भी दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर भूकंप से झटके महसूस हुए थे। तब भी तीव्रता 3.3 आंकी गई थी। 24 सितंबर को भी सुबह चार बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके लगे थे। तक तीव्रता 2.8 आंकी गई थी। इससे पहले नौ अगस्त को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तब राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र मंडी में 3.3 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई। मंडी, चंबा, कांगड़ा, लाहौल और कुल्लू भूकंप के मामले में अति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है।