हिमाचल प्रदेश में शादी समारोह स्थल पर शराब रखने के लिए आबकारी फीस ने परमिट फीस को 600 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है
हिमाचल प्रदेश में अब शादी-समारोहों में शराब परोसना महंगा हो गया है। समारोह स्थल पर शराब रखने के लिए आबकारी फीस ने परमिट फीस को 600 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है। परमिट फीस चुकाकर छह पेटी व्हिस्की और छह पेटी बियर को समारोह स्थल पर रखा जा सकेगा। अनलिमिटिड कोटा रखने के लिए 1700 रुपये फीस चुकानी होगी।
: