अब डा. निपुण जिंदल देखेंगे एचआरटीसी, प्रदेश सरकार ने सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
प्रदेश सरकार ने सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, पूर्व निदेशक गए दिल्ली
प्रदेश सरकार ने फिलहाल एचआरटीसी की कमान डा.निपुण जिंदल को सौंपी है। वह वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिनके पास वर्तमान में निदेशक आयुष की अहम जिम्मेदारी है। इसके साथ वह निदेशक डिजीटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस डिपार्टमेंट भी देख रहे हैं। इसके साथ अतिरिक्त रूप से उन्हें प्रबंध निदेशक स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेेंट का चार्ज भी दिया गया है। इन तीन कार्यभारों के साथ अब सरकार ने उनको एचआरटीसी के एमडी की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप से सौंपी गई है, जो एक बड़ा दायित्व है। हालांकि अतिरिक्त कार्यभार से इतने सारे महकमे चलाना उतना प्रभावी नहीं रहेगा और सरकार को एचआरटीसी के लिए फुल टाइम चार्ज देना होगा। मगर फिर भी सरकार डा.निपुण जिंदल को ही यह जिम्मेदारी देती है तो यह बेहतर रहेगा। सरकार की इस पद के लिए वह अच्छी च्वाइस हो सकते हैं।
निपुण जिंदल ने इससे पहले शिमला में कोरोना काल में नेशनल हेल्थ मिशन में बेहतर काम किया था जिसके बाद उन्हें कांगड़ा के उपायुक्त पद की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली थी। कांगड़ा में उनका कार्यकाल अच्छा रहा था जिसके बाद वह शिमला आए और उन्हें सरकार ने आयुष विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी। शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने उनके बतौर एचआरटीसी एमडी एडिशनल चार्ज के आदेश जारी किए हैं। अगर उन्हें ही एचआरटीसी में नियमित रखा जाता है, तो उनके सामने कई तरह की बड़ी चुनौतियां रहेंगी। इसमें सबसे प्रमुख एचआरटीसी को वित्तीय कठिनाइयों के दौर से बाहर निकालना है पूर्व में एमडी रहे रोहन चंद ठाकुर भी सरकार की अच्छी पसंद रहे हैं