अवैध कटान की जांच करने धर्मशाला से आएगी टीम
चंबा। मसरूंड रेंज के माणी जंगल में अवैध कटान की शिकायत मिलने पर एडिशनल पीसीसीएफ डीआर कौशल ने जांच कमेटी गठित करके 20 दिन में रिपोर्ट मांगी है। अवैध कटान के सही तथ्यों का पता लगाने के लिए डीएफओ फ्लाइंग स्क्वायड धर्मशाला राहुल शर्मा की अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम 20 दिन में अपनी रिपोर्ट बनाकर देगी। यह टीम माणी वन बीट के जंगल में जाकर गहनता से जांच करेगी। इस दौरान पुराने और नए कटे हुए पेडों की पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी। इस टीम की रिपोर्ट आने के बाद विभाग अपनी अगली कार्रवाई को अंजाम देगा। मसरूंड रेंज की माणी वन बीट में विभिन्न प्रजाति के पेडों के अवैध कटान की शिकायत विभाग के पास पहुंची है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटो भी वायरल हुए हैं। हालांकि, विभाग दावा कर रहा है कि ये वीडियो और फोटो सात साल पुराने हैं, फिर भी वन विभाग के एडिशनल पीसीसीएफ ने मामले की सत्यता का पता लगाने के लिए धर्मशाला की टीम को गठित किया है। यह टीम शीघ्र चंबा में आकर माणी वन बीट में अपनी तफ्तीश करेगी, जहां पर पेडों के अवैध कटान की बात कही जा रही है। जांच टीम में डीएफओ के अलावा एक रेंज अफसर, एक डिप्टी रेंजर और पांच वन रक्षक शामिल किए गए हैं।