पंजाब के गुरदासपुर में चौकी पर आतंकी हमला, केजीएफ ने जिम्मेदारी ली
चलते ऑटो से फेंका हैंड ग्रेनेड; पाकिस्तान बॉर्डर से सटा इलाका, केजीएफ ने जिम्मेदारी ली
पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिला की पुलिस चौकी पर आतंकी हमला हुआ है। ऑटो में आए आतंकियों ने चौकी में हैंड ग्रेनेड फेंका। जिस बख्शीवाल चौकी में धमाका हुआ, वह कलानौर कस्बे में है। ग्रेनेड भी चलते ऑटो से फेंका गया है। देर रात हुए धमाके के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए, जिसके बाद बम वाली जगह से सैंपल इकट्ठा किए गए। खालिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
जिस ऑटो से ग्रेनेड फेंका गया, पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। उसके बारे में पड़ताल की जा रही है। फिलहाल इस बारे में पंजाब पुलिस के औपचारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। पंजाब में पिछले 26 दिन में यह 7वां हमला है, जिसमें खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठन छह धमाके करने में सफल रहे, जबकि पुलिस एक बम बरामद करने में सफल रही, जिसे अजनाला थाने से बरामद किया गया था।
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने कहा, भाई जम्मू ने अंजाम दी वारदात
धमाके की जिम्मेदारी वाली पोस्ट में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स की तरफ से लिखा गया-18 दिसंबर, 2024 की रात को थाना कलानौर की चौकी बख्शीवाल में हुए हैंड ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स की तरफ से ली जाती है। जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू की अगवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। भाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मनु अगवान की देखरेख में इस सफल एक्शन को अंजाम दिया गया। पंजाब की नौजवानी का शिकार खेलने वाले अफसर बाहर से भर्ती किए गए हैं,