पंजाब के लुधियाना में AAP नेता और पत्नी पर हमला: एक घंटा सड़क पर तड़पते रहे दोनों, महिला की मौत हो गई
पंजाब में हो रही है बड़ी गुंडागर्दी लुधियाना में लुटेरों ने आप नेता और उनकी पत्नी पर लूट की नीयत से हमला कर दिया। इस घटना में आप नेता की पत्नी की मौत हो गई। लुटेरे उनकी गाड़ी, गहने और मोबाइल भी लूट ले गए।
पंजाब के लुधियाना में लुटेरों ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता व कारोबारी और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन आप नेता की पत्नी मानवी मित्तल की मौत हो गई। वहीं आप नेता व कारोबारी अनोख मित्तल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अनोख मित्तल (34) अपनी पत्नी मानवी मित्तल उर्फ लिक्सी (33) के साथ लुधियाना के डेहलों में स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार रात खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद कार में सवार हो दोनों घर लौट रहे थे। नहर किनारे डी मार्ट के पास लुटेरों ने उनपर हमला कर दिया। आरोपियों ने दंपती पर तेजधार हथियार से हमला किया और कार, गहने, नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। महिला के चीखने की आवाज सुन करीब तीन सौ मीटर दूर ढाबा मालिक ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी। करीब एक घंटे तक दोनों पति-पत्नी वहीं सड़क पर तड़पते रहे। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की मौत हो गई, जबकि अनोख मित्तल की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।