पंजाब से कुल्लू आए 2 युवक और एक युवती, होटल में बुक किया कमरा; अगले दिन लाश मिलने से मच गया हड़कंप
हिमाचल के कसोल की मणिकर्ण घाटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार देर रात पंजाब के दो युवक एक युवती की हत्या कर फरार हो गए। युवती की उम्र करीब 23 वर्ष है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों होटल के कमरा नंबर 904 में रुके थे। आरोपितों की तलाश के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई है।
हिमाचल में युवती की हत्या कर पंजाब के दो आरोपित युवक फरार।कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के कसोल में शनिवार देर रात पंजाब के दो युवक साथ आई युवती की हत्या के बाद फरार हो गए। युवती की उम्र करीब 23 वर्ष है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। तीनों होटल के कमरा नंबर 904 में रुके थे।
होटल में आकाशदीप सिंह के नाम पर हुई थी बुकिंग
होटल के रजिस्टर के अनुसार बुकिंग आकाशदीप सिंह पुत्र बलजिंद्र सिंह निवासी पट्टी सैलबड़ा भाई बैहलो रोड भगता जिला बठिंडा, पंजाब के नाम से थी, जबकि उसका एक दोस्त व युवती भी साथ थे।
पुलिस को दी शिकायत में शेतू निवासी जिला कांगड़ा ने बताया कि होटल में ड्यूटी के दौरान शनिवार रात करीब 12 बजे कर्मचारियों रोहित व आकाश के साथ होटल रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे थे। उस समय दो व्यक्ति एक युवती को कंधे पर उठाकर ले आएऔर सीढ़ियों से उतरकर मुख्य द्वार तक ले आए