हरियाणा CET 2025 में कौन कौन से पद शामिल होंगे
हरियाणा सरकार के विभिन्न मंत्रालयों,
विभागों और क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रुप सी की रिक्तियों को भरने के लिए हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए अवसर प्रदान करती है। यहां हरियाणा CET ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले प्रमुख पदों का विस्तृत विवरण दिया गया है:
तकनीकी एवं अभियंत्रण विभाग
अनुभागीय अधिकारी (सिविल)
जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल)
तकनीकी सहायक
तकनीशियन
प्लांट अटेंडेंट
असिस्टेंट लाइनमैन
प्रशासनिक और प्रबंधन पद
सहायक प्रबंधक
नगर अभियंता
पर्यवेक्षक
सहायक परियोजना अधिकारी
ऑपरेटर
स्वास्थ्य विभाग
फार्मासिस्ट
स्टाफ नर्स
ऑपरेशन थियेटर सहायक
दंत स्वास्थिक
नेत्र सहायक
शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग
पुस्तकालय अध्यक्ष
पुस्तकालय सहायक
फीचर लेखक
सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी
लेखा एवं वित्त विभाग
खाता सहायक
लेखा परीक्षक
मुनीम
लेखा लिपिक
वन एवं पर्यावरण विभाग
वन क्षेत्रपाल
जूनियर पर्यावरण इंजीनियर
जूनियर वैज्ञानिक सहायक
कृषि एवं पशुपालन विभाग
कृषि निरीक्षक
पशुचिकित्सा पशुधन विकास सहायक
अन्य महत्वपूर्ण पद
नहर पटवारी
पटवारी
ग्राम प्रधान सचिव