हिमाचल: स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर मिलेंगे पिछले पांच साल के प्रश्नपत्र, विद्यार्थियों को मिलेगी मदद
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अपनी वेबसाइट पर पिछले पांच वर्ष के प्रश्नपत्रों को उपलब्ध करवाएगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अपनी वेबसाइट पर पिछले पांच वर्ष के प्रश्नपत्रों को उपलब्ध करवाएगा। इससे प्रदेश भर में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं सहित नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। अब तक शिक्षा बोर्ड केवल मॉडल प्रश्नपत्र ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड़ करता रहा है। शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला राजकीय अध्यापक संघ के आग्रह के बाद लिया है। इससे पहले बोर्ड प्रबंधन केवल मात्र विभिन्न विषयों के मॉडल प्रश्नपत्र ही उपलब्ध करवाता था, लेकिन अध्यापक संघ ने शिक्षा बोर्ड से आग्रह किया है कि बोर्ड की वेबसाइट पर पिछले पांच वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नपत्रों को उपलब्ध करवाए
इस पर बोर्ड प्रबंधन ने अब फैसला लिया है कि वह जल्द ही पिछले पांच वर्षों में पूछे गए प्रश्नपत्रों को वेबसाइट पर अपलोड करेगा। इन प्रश्नों के मूल्यांकन से संबंधित बोर्ड परीक्षार्थी जहां अपना मूल्यांकन कर सकेंगे, वहीं उन्हें यह भी पता चल सकेगा कि शिक्षा बोर्ड अब तक किस प्रकार के प्रश्नों को परीक्षाओं के दौरान पूछता है। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड प्रश्नपत्र बैंक भी तैयार कर रहा है। बोर्ड की ओर से तैयार किए जाने वाले प्रश्नपत्र बैंक का भी परीक्षार्थियों को खासा लाभ मिलेगा। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रबंधन जल्द ही पिछले पांच वर्षों के प्रश्नपत्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड प्रश्नपत्र बैंक भी तैयार