जिला सोलन का प्रतिनिधि मंडल राज्य महामंत्री श्री इंद्र पाल शर्मा जी की अध्यक्षता में
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ कुनिहार से हरजीन्दर ठाकुर की रिपोर्ट :-जिला सोलन का प्रतिनिधि मंडल राज्य महामंत्री श्री इंद्र पाल शर्मा जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को माननीय जिलाधीश सोलन के कार्यालय चैंबर में मिला तथा विभिन्न पेंशनर्स संघों के साथ जिला स्तर की 28-2-2025 समय अपराह्न 2:00 जिलाधीश सभागार में होने वाली बैठक में आमंत्रित करने के लिए ज्ञापन सौंपा । साथ ही जिलाधीश महोदय ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिला कार्यकारिणी से श्री धनी राम चौहान महासचिव, रामशहर यूनिट से श्री भाग सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष तथा कुनिहार यूनिट से श्री रमेश योगिराज जी शामिल रहे।