📝18 मई 2025 रविवार
👨💻Haryana News Headlines
♦️ गबन के आरोप में कनीना पैक्स प्रबंधक रहे अशोक को किया गिरफ्तार।
♦️ महेंद्रगढ़ में अवैध हथियार के साथ एक आरोपित पकड़ा।
♦️ आशा वर्कर ने मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
♦️ भाजपा के रैली में पहली बार रामबिलास की फोटो नदारद ।
♦️ मुख्यमंत्री जी जल्दी जल्दी आवो तो सुधरेंगे हालात, लोगो ने कहा सड़क मरमत जैसे कार्य सामान्य कार्य प्रणाली का हिस्सा पर सीएम के आने पर ही होते है ये काम।
♦️ नारनौल में तिरंगा यात्रा निकाल सेना के शौर्य को किया सलाम।
♦️साग़रपुर में गिरने के कगार पर ट्रांसफार्मर, विभाग सोया हुआ।
♦️12 वी वाले म्हारी इज्जत तो थारे छोटे भाई बहनों ने बचाई,10 के परिणाम में महेंद्रगढ़ जिला तीसरे स्थान पर।
♦️ नारनौल में अतिक्रमण की भरमार, नगर परिषद नहीं लगा पा रही लगाम।
♦️ सीएम आज महेंद्रगढ़ में 152 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन ओर शिलान्यास कर जनता को सौंपेंगे।
♦️ नारनौल में 17 शहरी कालोनियों को नियमित करने का रास्ता साफ, इसी माह हो सकती है घोषणा।