बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल का साड़ी बयान विवादों में – फैंस ने निकाले पुराने सबूत
बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल का साड़ी बयान विवादों में – फैंस ने निकाले पुराने सबूत
मुंबई। बिग बॉस 19 में अपनी स्टाइल और एटिट्यूड से सुर्खियां बटोर रही कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में शो में बातचीत के दौरान तान्या ने कहा कि उन्होंने पिछले 5 सालों से कभी भी एक ही साड़ी दोबारा नहीं पहनी। तान्या का यह बयान जहां कुछ लोगों को उनके फैशन सेंस और लक्ज़री लाइफ़स्टाइल का सबूत लगा, वहीं कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इसके उलट सबूत पेश कर दिए।
फैंस ने दिखाई तस्वीरें
बिग बॉस के लाइव फीड और तान्या के पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट खंगालते हुए फैंस ने स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें वे एक ही डिज़ाइन की साड़ी को अलग-अलग मौकों पर पहने नज़र आईं। ट्विटर (अब एक्स) पर #TanyaRepeatSaree ट्रेंड करने लगा और फैंस ने लिखा कि ग्लैमर की दुनिया में भी सच छुपाना आसान नहीं है।
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन
कुछ यूज़र्स ने कहा कि तान्या का दावा सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है।
वहीं, उनके सपोर्टर्स का कहना है कि एक जैसी दिखने वाली साड़ी होने का मतलब यह नहीं कि वो बिल्कुल वही हो।
कई लोगों ने मजाक में लिखा कि “अगर तान्या सच में कभी दोहराती नहीं, तो अलमारी के लिए अलग घर चाहिए होगा।”
शो में बढ़ी हलचल
तान्या के इस बयान के बाद बिग बॉस हाउस के बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए। किसी ने इसे ओवरकॉन्फिडेंस बताया, तो किसी ने कहा कि तान्या अपनी स्टाइल आइकन वाली इमेज बनाए रखना चाहती हैं।
क्यों बना मुद्दा?
बिग बॉस जैसे शो में अक्सर छोटी-छोटी बातें भी बड़ा विवाद बन जाती हैं। तान्या का यह साड़ी वाला बयान उनके लिए हाइलाइटर साबित हुआ है, लेकिन साथ ही यह सोशल मीडिया पर मीम्स और चर्चाओं का नया कंटेंट भी बन गया है।
👉 अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस इस मुद्दे को लेकर कोई टास्क या चर्चा करवाते हैं, या यह मामला सिर्फ फैंस की बहस तक ही सीमित रहता है।