यमुना में डूब गए 3 युवक, दोस्त को नदी में बहता देख बचाने उतरे 2 नौजवान भी लहरों में समाए
यमुना में डूब गए 3 युवक, दोस्त को नदी में बहता देख बचाने उतरे 2 नौजवान भी लहरों में समाए
पांवटा साहिब। यमुना नदी में तीन युवकों के डूबने की सूचना है। तीनों युवक शिलाई क्षेत्र के ग्वाली गांव के बताए जा रहे हैं। तीनों की उम्र 20 से 23वर्ष के बीच है। प्रशासन ने सूचना के बाद रेस्क्यू व सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। स्थानीय गोताखोर तलाश में जुट गए हैं, जबकि एनडीआरएफ/एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है। एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा मौके पर डटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में मंगलवार दोपहर को यमुना नदी में एक दुखद घटना सामने आई, जहां तीन युवक डूब गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब युवक देव स्नान के लिए नदी के किनारे गए थे। इस दौरान एक युवक नहाने उतर गया और तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। उसे डूबता देख दो अन्य युवा उसे बचाने के लिए नदी में उतर गए, लेकिन वह भी तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए। इन तीन युवकों में एक परिवार के दो बच्चे थे, जबकि एक परिवार का एक ही बच्चा था। यमुना नदी में डूबने वाले युवकों में एक नाम अमित, कमलेश ओर रजनीश बताया जा रहा है। मौके पर एसडीएम पांवटा डीएसपी पांवटा व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है सर्च अभियान जारी है।