हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम, क्या होगी बारिश और बर्फबारी, जानिए
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे तक प्रदेश भर में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इस अवधि के दौरान अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी के दौरान तापमान में गिरावट आने की संभावना है। रात के तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक, जबकि दिन में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है। बारिश और बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी समेत तमाम विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अब तक पीडब्ल्यूडी को 23 करोड़ 34 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। राज्य भर में 97 सडक़ें अभी तक बाधित हैं।
हालांकि इनमें से सबसे ज्यादा 81 सडक़ें कुल्लू जिला के ऊपरी क्षेत्रों की हैं। इनमें से कई सडक़ों पर 15 फुट से ज्यादा बर्फ जमी है और पीडब्ल्यूडी ने इन्हें मार्च के बाद ही बहाल करने का लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा 13 सडक़ें डलहौजी सर्कल में बाधित हैं। पीडब्ल्यूडी को सबसे ज्यादा नुकसान शिमला जोन में हुआ है। पीडब्ल्यूडी ने बुधवार से खराब होने वाले मौसम को लेकर भी तैयारियां पूरी की हैं। भारी मशीनों को बर्फबारी प्रभावित इलाकों में खड़ा किया गया है। परिवहन निगम ने भी अपने चालकों को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में बसें न ले जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने पर्यटकों को आगाह किया है कि वे बर्फबारी संभावित क्षेत्रों का दौरा न करें। इससे उनके वाहनों के फंसने की संभावना हो सकती है।