चंबा के नौ सरकारी स्कूलों में अब नहीं होगी कॉमर्स की पढ़ाई
चंबा। जिले के नौ सरकारी स्कूलों में अब कॉमर्स विषय की पढ़ाई नहीं होगी। सरकार ने इन स्कूलों में कॉमर्स विषय बंद करने के साथ ही अध्यापकों के पद भी खत्म कर दिए हैं।
इसके बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन स्कूलों में कॉमर्स विषय बंद करने का कारण बच्चों की संख्या बेहद कम रहना है।
बहरहाल, अब कॉमर्स विषय इन स्कूलों में नहीं पढ़ाए जाएंगे। विभाग का कहना है कि अब अगर कॉमर्स विषय के बच्चों की संख्या बढ़ती है तो इन कॉमर्स संकाय को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
इन स्कूलों में दुर्गम क्षेत्र पांगी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरवास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खज्जियार, खरगट, नगाली, शेरपुर सुनारा, जनजातीय क्षेत्र पांगी का साच स्कूल शामिल हैं। गौरतलब है कि सरकार की ओर इस संदर्भ में ब्योरा मांगा था कि जिन स्कूलों में कॉमर्स विषय चल रहा है, वहां बच्चों की संख्या कितनी है। लिहाजा, विभाग की ओर से इसके बारे में स्कूलों से जानकारी मांगी। ऐसे में नौ स्कूल ऐसे पाए गए, जहां कॉमर्स संकाय तो है लेकिन पढ़ने वाला एक भी विद्यार्थी नहीं। बहरहाल, अब सरकार की ओर से इन स्कूलों में कॉमर्स विषय बंद कर दिया गया है।
उच्च शिक्षा उपनिदेशक चंबा भाग सिंह का कहना है कि निदेशालय की ओर से जिले के नौ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चल रहा कॉमर्स संकाय बंद कर दिया गया है। कहा कि बच्चों की संख्या कम होने के चलते यह निर्णय लिया है।