अरविन्द केजरीवाल की सुरक्षा से हटाई पंजाब पुलिस, किसके आदेश पर लिया गया ये फैसला, जानिए
केजरीवाल की सुरक्षा से हटाई पंजाब पुलिस
चुनाव आयोग के आदेश पर फैसला, डीजीपी बोले, दिल्ली पुलिस को देंगे जानकारी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग की हिदायतों के बाद यह फैसला लिया गया। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खुद मीडिया से इस बारे बातचीत की है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से इलेक्शन कमीशन की हिदायतों पर पंजाब पुलिस हटा दी गई है। सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की थ्रेट बारे में हमें रिपोर्ट आती रहती हैं, जिसे हम समय-समय पर सिक्योरिटी एजेंसी को बताते हैं। वहीं, अब हम अपनी जानकारी दिल्ली पुलिस को शेयर करेंगे। गौर हो कि दिल्ली पुलिस ने पिछले समय में कहा था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्मा उनके पास ही रहेगा। दूसरी तरफ दो दिन पहले ही भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में पंजाब नंबर की गाडिय़ों पर सवाल उठाया था।
उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हजारों की संख्या में पंजाब नंबर की गाडिय़ां मौजूद हैं, उनमें कौन लोग हैं। दूसरी तरफ 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी चल रही है। प्रवेश वर्मा ने सवाल खड़ा किया कि पंजाब की गाडिय़ों में आखिर क्या ऐसा किया जा रहा है, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसका जवाब दिया था। साथ ही इसे पंजाबियों का अपमान बताया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से पंजाब पुलिस को पत्र लिखा गया था। साथ ही पूछा था कि कौन से वीआईपी पंजाब के दिल्ली में है, जिन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है। ताकि उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके,